• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राज्यसभा सांसद बृजलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, बाहर से आने वालों की जांच पर जोर

Posted on: Sun, 25, Apr 2021 11:27 PM (IST)
राज्यसभा सांसद बृजलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, बाहर से आने वालों की जांच पर जोर

सिद्धार्थनगरः कोविड 19 के दृष्टिगत सांसद राज्यसभा बृजलाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोरोना के मरीजो के लिए ऑक्सीजन, उनकी जांच पर चर्चा की की। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर स्थिति नियत्रंण में है जिससे जनपदवासियो को कोई समस्या नही है।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले लोगो की जनपद के बार्डर पर जांच की जा रही है। जांच के उपरान्त पॉजिटिव आने पर उन्हें होम कोरेन्टाइन किया जाता है तथा जिनमे लक्षण प्रतीत होते है उन्हे भी होम कोरेन्टाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें दवाओ की किट भी दी जाती है तथा स्वास्थ्य टीम द्वारा देखभाल की जाती है। सांसद राज्यसभा बृजलाल ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोग अपनी जांच कराये तथा पॉजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करे।

सांसद ने कहा लोग घबडाये नही। कोविड-19 से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहने, हाथ धोते रहे, सेनेटाइजर का प्रयोग करे, काढ़ा पीते रहे, दो गज की दूरी का पालन करे। प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा की गयी घोषणा द्वारा माह मई एवं जून 2021 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 05 किलोग्राम निःशुल्क राशन दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वालो को कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है। मा0 सांसद राज्यसभा श्री बृजलाल जी ने समस्त जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि 01 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।