• Subscribe Us

logo
31 मई 2024
31 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क से निकले हाथी ने किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर

Posted on: Thu, 28, Jan 2021 10:31 AM (IST)
जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क से निकले हाथी ने किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर

बिजनौर (फैसल खान) जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क से होता हुआ एक जंगली हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा जहाँ खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों को उसने उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। एक ने इलाज कें दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे को बचाने में लोग कामयाब रहे। घटना के बाद परिजनों व इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम हाथी की पहचान करने में जुट गई है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। बीती रात बिजनौर के जामुन वाला इलाके में जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क का एक हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा वहॉ पहले से मौजूद 32 साल के किसान कुलदीप ने शुरू में हाथी को भगाने की कोशिश की लेकिन जब अकेले से हाथी नही भागा तो कुलदीप अपने घर से आस पड़ोस के दस साथियों को जंगल ले गया जहाँ पर गन्ने के खेत मे पहले से ही जंगली हाथी छिपा था।

सबसे पहले तीन साथी गन्ने के खेत मे हाथी को भगाने के मकसद से घुसे थे लेकिन इसी बीच कुलदीप के दोस्त को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया उसके बाद कुलदीप को भी। कई बार पटकने ने कुलदीप ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि कुलदीप के दूसरे साथी को और साथियों ने बचा लिया। फिलहाल मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम जंगलों में हाथी की तलाश में धूल फांक रही है लगता है हाथी अपने ठिकाने वापस लौट गया है। दर्दनाक हादसे के बाद पूरा इलाका हाथी की दहशत में है साथ ही कुलदीप के जाने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर देखने को मिल रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।