• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाराणसी में 94 संक्रमित, 36 एक्टिव, 3 की मौत, बाकी स्वस्थ

Posted on: Sat, 16, May 2020 10:55 PM (IST)
वाराणसी में 94 संक्रमित, 36 एक्टिव, 3 की मौत, बाकी स्वस्थ

वाराणसीः आज जनपद में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। 47 वर्षीय चुप्पेपुर शिवपुर थाना शिवपुर निवासी यह मरीज पुलिस विभाग वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है एवं थाना जैतपुरा का पैरोकार है। बलगम एवं बुखार की समस्या होने पर मरीज द्वारा स्वयं अपना सैंपल ईएसआईसी की फ्लु ओ पी डी में जांच कराने के बाद दिया गया था।

आज बीएचयू सुपर स्पेशलिटी में 13 मई को भर्ती कराए गए नरिया सुंदरपुर हॉटस्पॉट से संबंधित 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार मरीज पिछले कई वर्षों से हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित था एवं सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में भर्ती हुआ था। भर्ती के दिन से ही मरीज को वेंटीलेटर पर रखते हुए आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारी का भी इलाज किया जा रहा था। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 हो गई है।

इसमें 55 ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है। चुप्पेपुर, शिवपुर थाना शिवपुर के अंतर्गत नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 36 हो गई है, जिसमें से 4 हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर लोहता एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 32 है। 32 में से पितर कुंडा, अर्जुनपुर, मड़ौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेरगुलर मुकीमगंज, सप्तसागर, काशीपुरा, गोला, सीर गोवर्धन, सुजाबाद, छोटी पियरी, हरतीरथ, शिवाजी नगर, जयप्रकाश नगर, बागबरियार सिंह, काजीपुरा खुर्द एवं शिवपुरा कुल 19 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में है शेष 13 रेड जोन में है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी