• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गुजरात से चली श्रमिक एक्सप्रेस पहुंचीं मऊ

Posted on: Fri, 08, May 2020 8:56 AM (IST)
गुजरात से चली श्रमिक एक्सप्रेस पहुंचीं मऊ

मऊ (सईदुज्ज़फर) कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लाकडाउन है बहुत से मजदूर व तीर्थयात्रियों समेत अन्य लोग भी इधर-उधर फंसे हुए हैं जिन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 से अधिक जनपदों के 1200 से अधिक श्रमिकों को गुजरात से लेकर चली श्रमिक एक्सप्रेस आज शाम मऊ जंक्शन पहुंची।

ये श्रमिक मऊ, जौनपुर, बलिया, आज़मगढ़, बस्ती, मथुरा, आगरा, गाज़ीपुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों के थे जिन्हें रोडवेज की बसों से भेजने की व्यवस्था की गयी थी। मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहले से ही सभी तैयारियां की गयी थीं, स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले व जगह जगह पुलिस के जवान तैनात थे। वहीं डाक्टरों की टीम भी लगी हुई थी। यात्रियों से बार बार सोशल डिस्टेंसिंग व धैर्य बनाए रखने की अपील की जाती रही। ट्रेन के मऊ पहुंचते ही सबसे पहले इंजन के पास लगे प्रथम कोच से यात्रियों को निकाला गया।

उसके बाद सबसे अन्त में लगे कोच से निकाला गया इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बार आगे तो एक बार पीछे की बोगी से यात्रियों को निकाला गया और प्लेटफार्म पर बने गोले से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए स्टेशन के मुख्य गेट से निकास कराया गया। यहां पर मौजूद मेडिकल टीम ने मऊ रेलवे स्टेशन पर सभी का थर्मल स्कैनिंग के साथ मेडिकल चेकअप किया। स्टेशन पर मौजूद जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, व घोसी विधायक विजय राजभर ने गुजरात से आयी प्रथम ट्रेन के यात्रियों को लंच पैकेट, पानी की बोतल एवं गमछा प्रदान किया। स्टेशन के बाहर यात्रियों को उनके गन्तव्य तक भेजने के लिए लगभग 55 बसें लगायी गयी थीं, जिसके जरिए उन्हें गृह जनपद के लिए रवाना किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर डीएम, सीएमओ सीओ सिटी ,सहित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। रास्तो पर बैरिकेटिंग लगाकर बड़ी संख्या में है पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। मऊ जंक्शन स्टेशन पर पहुंचते ही मीडिया के सामने यात्रियों का दर्द भी छलका। यात्रियों ने बताया कि कल से चली स्पेशल ट्रेन में सिर्फ बीती रात में खिचड़ी और पानी दिया गया है। उनका कहना था कि एक जगह गाड़ी रूकी थी लेकिन ट्रेन की बोगियों के दरवाज़े बाहर से लाक होने के कारण कहीं पानी भी नहीं ले सके। लेकिन श्रमिकों का यह दर्द मऊ स्टेशन पहुंच कर तब समाप्त हुआ जब यहां के प्रशासन ने उनको गमछा, पानी और लंच पैकेट देकर उनको घरों के लिए रवाना किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत