• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मदरसों की चयन प्रक्रिया हो पारदर्शीः ज़हीर सेराज

Posted on: Tue, 10, Dec 2019 9:35 AM (IST)
मदरसों की चयन प्रक्रिया हो पारदर्शीः ज़हीर सेराज

मऊः (सईदुज़्जफर) मदरसों में कमेटी मेम्बरों के चयन से लेकर पढ़ाने वालों की नियुक्ति तक सब कुछ जुगाड़ पर चलता है अगर आपका कोई परिचित पहले से मदरसे से जुड़ा है तो वहां संभवतः आपकी नियुक्ति हो सकती है। इस पर लगाम लगाने की मांग करते हुए सभासद ज़हीर सेराज ने कहा कि अधिकतर मदरसों में नियुक्त की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होती है। इन्होंने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से मांग की है कि मदरसों की चयन प्रक्रिया भी पारदर्शी बनायी जाए।

गलत कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इन्होंने मदरसा आलिया के मेम्बरों की सूची दिखाते हुए कहा कि यहां कमेटी के मेम्बरों का सरकारी लेख में नाम किसी और का है और मदरसे में चयन किसी और का किया गया है जिसका प्रमाण मदरसा की जंतरी में देखने को मिलता है। इन्होंने सरकारी अभिलेख से सूचना प्राप्त कर इसका प्रमाण दिखाते हुए बताया कि मदरसा कमेटी में मेम्बरों के चुनाव में मैं स्वयं मौजूद था जिसमें नसीम अहमद, मोलवी अहमद, ज़की अनवर, मो इस्माईल माडर्न, मुनव्वर अली ग्राफर, अबू सुफियान आदि चयनित किए गए थे लेकिन सरकारी दस्तावेज निकलवाने पर इन लोगों का नाम इस सरकारी अभिलेख में कहीं दर्ज नहीं है। सभासद ज़हीर सेराज ने सरकार से इस तरह के कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ ही पारदर्शिता लाने के लिए नियम बनाने की मांग की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला