• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पुलिस तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बीएसएफ अव्वल

Posted on: Sun, 24, Nov 2019 10:26 PM (IST)
पुलिस तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बीएसएफ अव्वल

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः (पवन शुक्ल) 8 वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019 का आज रानीडंगा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तीस्ता स्टेडियम में भव्य समापन समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, जीओसी, 33 कोर सुकना के लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंदारी, मुख्य अतिथि थे। बंगाल और सिक्किम के लोक कलाकारों ने प्रतिभागी तीरंदाजों द्वारा मार्च पास्ट के बाद पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।

एसएसबी के सभी तीन बैंड, ब्रास, जैज और पाइप ने अपने प्रदर्शन से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री श्रीकुमार बंदोपाध्याय, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने खेलों के लिए की गई व्यवस्थाओं और अंतिम पदक तालिका के बारे में बताया। जनरल नव के खांडारी, वीएसएम ने इस अवसर पर खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने उस टीम को ट्रॉफी वितरित की जो चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रही। उन्होंने असम राइफल के सीटी, जीडी ज़ोखोटो डेमो और आईटीबीपी के सीटी, जीडी वी शारदा को सर्वश्रेष्ठ आर्चर पुरुष और महिला ट्राफियां भी वितरित कीं। 18 नवंबर, को राज्यपाल द्वारा चैंपियनशिप का उदघाटन किया था। अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंदारी ने एसएसबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम और खेल को बढ़ावा देने में एसएसबी द्वारा किए जा रहे योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए किए जा रहे योगदान की भी सराहना की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन