• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राम मंदिर के निर्माण का समय बहुत करीब-वेदांती

Posted on: Sat, 28, Sep 2019 7:30 AM (IST)
राम मंदिर के निर्माण का समय बहुत करीब-वेदांती

अयोध्याः (प्रभाकर चौरसिया) विवादित स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार चल रही सुनवाई पर रामजन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास वेदांती ने कहा कि, इस बार की दिवाली खुशियों की दिवाली होगी। अब तय है कि इस केस को बाबरी मस्जिद की पैरवी करने वाले वकील व कांग्रेस से जुड़े कपिल सिब्बल जैसे नेता लटका नही पाएंगे।

संत वेदांती ने कहा कि बाबरी मस्जिद के वकील सुप्रीम कोर्ट मे पैरवी के दौरान गलत तथ्य पेश कर, मामले को गलत दिशा में ले जाने की बार बार कोशिश कर रहें हैं। एएसआई के तथ्यों पर सवाल खड़ा किया, बाद में कोर्ट से माफी मांगना इसकी ताजी मिशाल है। कोर्ट का समय बर्बाद कर केवल मामले को लटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बाबरी मस्जिद के पक्षकारों को मालूम हो गया है कि सारे तथ्य राम मंदिर के पक्ष में है।

ऐसे में फैसला भी मंदिर के पक्ष में आएगा। विद्वान जजों की बेंच ऐसा फैसला देगी, जिस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकेगा। वेदांती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मंदिर मस्जिद के इतने पुराने केस पर फैसला नहीं होने देना चाहती। इसलिए बाबरी मस्जिद के वकीलों के जरिए जिरह को लंबित करने की साजिश करवा रही है। वेदांती ने कहा अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का समय बहुत करीब है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार