• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम ने मतगणना की व्यवस्था के बारे में दी जानकारी

Posted on: Wed, 22, May 2019 9:56 PM (IST)
डीएम ने मतगणना की व्यवस्था के बारे में दी जानकारी

गाजीपुर (अजय कुमार यादव) आज पीसी के दौरान जिलाधिकारी के० बालाजी ने कल होने वाली मतगड़ना के बारे में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतों की गिनती का काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा पैर मिलिट्री फ़ोर्स के हवाले रहेगी। मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे से होगी।

ईवीएम को लेकर आयोग का निर्देश है कि अगर ईवीएम में तकनीकी खराबी होगी तो वीवीपैट से मतों को गिनती सम्पन्न की जाएगी। इसके साथ ही लाटरी पर्ची से निकाले गए पांच बूथों पर वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम ट्रक में ले जाने के आरोपों के सवाल पर कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत है। इस तरह से कही भी ईवीएम नही ले जाई गयी है। डीएम के० बालाजी ने यह भी बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। कल 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना होनी है। गाजीपुर के जंगीपुर मंडी स्थल में कल मतगणना होगी। मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं।

जिलाधिकारी के० बाला जी और पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविंद चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल कृषि मंडी जंगीपुर का मुआयना किया। बताया गया कि 23 मई को जंगीपुर मंडी स्थल में होगी मतगणना। 14 टेबल पर चक्रवार होगी मतगणना। गाजीपुर की सात विधानसभा सीटों की चक्रवार मतगणना होगी जिनमें से दो विधानसभा हैं बलिया लोकसभा में। गाजीपुर लोकसभा की 5 विधानसभा और उनका चक्र इस प्रकार है। जखनियां 36 चक्र, जमानियां 31 चक्र, सैदपुर 29 चक्र, जंगीपुर 28 चक्र, सदर 27 चक्र, बलिया लोकसभा में आने वाली गाजीपुर की दो विधानसभा की मतगणना भी गाजीपुर में होगी। जहूराबाद 31 चक्र, मुहम्मदाबाद 34 चक्र।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़