• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फादर पी विक्टर के पुरोहिताभिषेक के रजत जयंती वर्ष का भव्य शुभारम्भ

Posted on: Fri, 26, Apr 2019 2:57 PM (IST)
फादर पी विक्टर के पुरोहिताभिषेक के रजत जयंती वर्ष का भव्य शुभारम्भ

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के पुरोहिताभिषेक के रजत जयंती वर्ष के शुभारम्भ के अवसर पर विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फादर पी विक्टर के द्वारा दीप जलाकर कर किया गया। विद्यालय के शिक्षक. छात्र. छात्राओं के द्वारा माल्यार्पण एवम बुके तथा उपहार भेंट कर फादर पी विक्टर को बधाई दी गयी।

इस अवसर को यादगार एवम खुबसूरत बनाने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही खुबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। फादर पी विक्टर ने सभी के लिए आभार व्यक्त किया और आज से पहले के पच्चीस साल के सफर को बहुत ही सरल अंदाज में ब्यक्त किया। आपने फादर बनने से लेकर हार्टमनपुर आने एवम इस मध्य के सभी पलों के अनुभवों को शब्दों में ब्यक्त किया।

इस मौके पर सिस्टर सुपिरियर अभया. फादर टेन सिंग. प्रभाकर मणि त्रिपाठी. सी डी जान. दिनेश पाठक. शुभनरायण यादव. उदय कुमार. अजय कुमार. प्रेम कुमार. अरविंद भारती. राज कुमार. सत्य प्रकाश. राकेश जोसफ. महात्मा प्रसाद. सत्येंद्र पाण्डेय. ईसरत अतिया. स्वर्ण लता.राजेश कुशवाहा. सन्तोष वर्मा. सिस्टर पूनम. सिस्टर नूतन. सिस्टर हेलेन. श्याम बिहारी राम. अरविंद .पुर्णमासी राम. अजीत कुमार. समेत सभी शिक्षक. शिक्षिका. छात्र छात्राऐं एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।