• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

योग शिविर में उमड़े लोग, सम्मानित हुई मेधा

Posted on: Mon, 20, Aug 2018 10:29 AM (IST)
योग शिविर में उमड़े लोग, सम्मानित हुई मेधा

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) व्यस्तत और भागमभाग की जीवनशैली़ में आज मानव अपने स्वास्थ्य का ख्याल नही रख पाता है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योगा ही एक शशक्त माध्यम है। उक्त बातें योग प्रशिक्षक नवरतन नाहर ने कहीं। वे लोगों को योगा के तरीके बता रहे थे। मालूम हो कि सालूगाढ़ा के पास राजफाफरी में नेपाली समुदाय के लाली गुरांस ग्राम सुधार समिति के भवन में निःशुल्क योगा शिविर चल रहा है। इसमें सैकडों महिला और पुरुष योगा से स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। लाली गुरांस ग्राम सुधार समिति समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।

इसी क्रम में बीएसएफ कैंप के आसपास साफ सफाई के साथ साथ नेपाली समुदाय के साथ साथ गांव में बसने वाले सभी लोगों के बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रहा है। इसी क्रम समिति ने योगा के बाद एक संक्षिप्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक नवरतन नाहर के हाथों 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एंव छात्राओं को संम्मानित कर पारितोषिक भी दिया गया। जिसमें सृजना सुब्बा, 10, संग्मो लामा 10, त्रृषिका थापा 10 व 12वीं की सृजना राई, सोनम तमांग, दिपाशना घिमिरे, नेहा रानी को प्रसस्ति पत्र 500 रूपया देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रमेश राई, सचिव क्षेत्र मुखिया समेत सैकडों लोग मैजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।