• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

271 में महज 9 शिकायतों का हुआ निस्तारण

Posted on: Wed, 04, Jul 2018 3:33 PM (IST)
271 में महज 9 शिकायतों का हुआ निस्तारण

रूदौली, फैजाबादः (रवि प्रताप सिंह) शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर होने के पहले व गुणवत्ता से धरातल पर करे और शिकायतकर्ता को सूचना भी दें ताकि वही शिकायत बार बार न आये। उक्त बातें तहसील रूदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने अधीनस्थों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जाँच के बाद शिकायतकर्ता को बता दें कि उसकी शिकायत का निस्तारण हो गया है और यदि नहीं हुआ है तो उसको बता दें कि उसको इस शिकायत के निस्तारण के लिए कहाँ जाना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय में बैठ कर जन सुनवाई करें ताकि शिकायतकर्ता को जिलास्तर व् प्रदेश स्तर पर न जाना पड़े। इससे पूर्व ज़िलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी और निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

कुल 271 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक राम चन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, उप जिलाधिकारी पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी अमर सिंह, तहसीलदार शिव प्रसाद, कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह, थानाध्यक्ष पटरंगा बृजेश कुमार व् थानाध्यक्ष मवई सहिंत सभी विभाग के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार