• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नकली सोने के साथ ननद भौजाई पुलिस के हिरासत में

Posted on: Sat, 23, Jun 2018 9:01 PM (IST)
नकली सोने के साथ ननद भौजाई पुलिस के हिरासत में

इंदाराः (सईदुज्जफर) कोपागंज थाना अंतर्गत हरिश्चन्द राकेश कुमार आभूषण केंद्र इंदारा बाजार स्थित दुकान पर महिला ठग गिरोह ने शनिवार को नकली सोना व चांदी के गहनों को सस्ते दामों पर बेचकर एक दुकानदार से ठगी का प्रयास किया। शक होने पर दुकानदार ने सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। नकली सोने का आभूषण देकर लाखो रुपए के असली सोने से बदलकर ठगी करने वाली दो महिलायें पकड़ी गई। इंदारा बाजार में शनिवार को दो महिला ठगों का गिरोह एक सर्राफा की दुकान पर पहुंचा और एक नेपाली हार दुकान स्वामी को देते हुए उन्हें काफी सस्ते में गिरवी रखने को कहा। दुकानदार ने इसका कारण पूछा, तो महिलाएं संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके पहले 9 जून को श्री राजीव आभूषण सलाहबाद के दुकानदार ने फर्जी नाम पता बताकर एक लाख रुपए के गहने गिरवी रखकर ठगी की थी। जब दुकानदार ने वहां पता किया तो इस नाम का कोई नहीं मिला। इसकी सूचना जिले के सभी दुकानदारो को हो गई।

इसी इंदारा स्थित एक आभूषण की दुकान पर शनिवार की दोपहर 12 बजे दुकान में जाकर नेपाली हार को गिरवी रखने की बात करने लगी। इस बीच दुकानदार को शक हुआ तो श्री राजीव आभूषण केंद्र सलहाबाद राजन वर्मा पुत्र स्व सुबाष वर्मा निवासी सब्जी मंडी मऊ, को मोबाइल से बातकर उन महिलाओं का अपने व्हाट्सएप्प पर इमेज मंगाकर देखा तो वही महिला थी। तब दुकानदार ने चुपचाप पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान दोनों महिला ठग बहाना कर खिसकने की फ़िराक में थी कि पुलिस ने मौजूद दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई महिलाओं ने खुद को शांति देवी पत्नी कमलेश वर्मा निवासी जमीर पुर थाना तरवां आज़मगढ़, अनीता पत्नी श्रवण निवासी अतरौली बताया। ये दोनों ननद भौजाई ने एक साथ मिलकर ये घटना को अंजाम देती है। चौकी प्रभारी अदरी अशोक कुमार शुक्ला व एसओ सरायलखंसी भगत सिंह ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।