• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

54 कार्टून शराब व दो सौ लीटर स्प्रिट जब्त

Posted on: Mon, 14, May 2018 9:27 PM (IST)
54 कार्टून शराब व दो सौ लीटर स्प्रिट जब्त

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर पुरानी बाजार से हिमांचल प्रदेश निर्मित शराब और दो सौ लीटर स्प्रिट जब्त की है। धंधेबाज शिवनाथ पासवान समेत अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गए। टीम ने लकड़ी के ढेर के नीचे से शराब के 54 कार्टून जब्त किए। वहीं धंधेबाज के घर के पीछे से जमीन के नीचे से ड्रम में भरकर रखी गई स्प्रिट बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के साथ छापेमारी की गई। बताया गया कि चोरी-छिपे काफी दिनों से यह कार्य चल रहा था। साथ ही स्प्रिट से नकली शराब बनाने का भी पता लगा है।

फरार माफिया की तलाश में टीम संबंधित थाने के सहयोग से कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। अपराधी बहुत जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगे। पहली बार जब्त हुई ’स्नैच’ ब्रांड की शराबः उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में पहली बार स्नैच ब्रांड की शराब जब्त हुई है। इस पर मेड इन हिमांचल प्रदेश और सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा है। इसे लैब में जांच के लिए भेजने की कवायद की जा रही है, ताकि असली व नकली का पता चल सके।

शादी समारोह में खपाने की तैयारीः छानबीन में पता लगा कि शादी समारोह में शराब को खपाने के लिए विशेष रूप से उक्त शराब मंगाई गई थी। इसके लिए धंधेबाजों ने ग्राहक से दोगुनी कीमत वसूली थी। दो लाख रुपये एडवांस देने की बात भी सामने आई है। इन सभी बिंदुओं पर टीम जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them