• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नर्सिंग की छात्रा 40 दिनों से थी बंधक

Posted on: Fri, 19, May 2017 4:31 PM (IST)
नर्सिंग की छात्रा 40 दिनों से थी बंधक

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले दो दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नर्सिंग की एक छात्रा खुद को एपेक्स अस्पताल द्वारा 40 दिनो से बंधक बनाकर रखने का खुलासा कर रही है। इस वीडियो के प्रशासन के नजर में आते ही इसकी सत्यता की जांच के लिये वाराणसी पुलिस दल-बल के साथ एपेक्स हास्पिटल पहुंची और मामले की तफ्तीश मे जुट गई। जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से एपेक्स नर्सिंग कालेज की छात्राएं कॉलेज की मान्यता नहीं होने के आरोप लगाते हुए सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक आन्दोलन कर रही है।

अभी कुछ दिन पहले ही सीएम के सचिव के आदेश पर कालेज की चेयरमैन डा.एसके सिंह के खिलाफ धमकाने और धोखाधड़ी का मुकदमा भी लंका थाने में दर्ज हुआ है। इस बीच एपेक्स की नर्सिंग कालेज की छात्रा ममता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें छात्रा ने कालेज के हास्टल में खुद को बंधक बना कर रखने का आरोप एपेक्स अस्पताल के प्रबंधन पर लगाया। आरोप है कि उसे एक महीने से हॉस्टल से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। छात्रा ने ये दावा किया कि वो एपेक्स नर्सिंग कालेज की छात्रा है और वे इस समय हॉस्टल के कमरे में कैद है।

छात्रा बता रही है कि मुझे यहाँ कई दिनों से बंधक बनाकर रखा गया है। कैम्पस के बाहर न आने दिया जा रहा है और ना ही जाने दिया जा रहा है। मैं यहाँ से हमेशा के लिए जाना चाहती हूँ लेकिन यहाँ के लोग मुझे नहीं जाने देते है। वहीं जब पुलिस और मीडिया अस्पताल के कैम्पस में जाकर छात्रा से पूछताछ करती है तो तब जाकर अस्पताल प्रशासन सामने आता है और अपनी सफाई में कहता हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हैं, अकेली लड़की थी इसलिए उसे छोड़ा नहीं जा रहा था। पर छात्रा के मुताबिक़ उसके परिवार ने अस्पताल में आकर यह बात कह दी थी कि लड़की को छोड़ दिया जाए लेकिन उसके बावजूद नहीं छोड़ा गया।

गौरतलब है कि एपेक्स नर्सिंग कालेज की छात्रायें नर्सिंग कालेज की मान्यता नहीं होने का आरोप लगाते हुए पिछले एक महीने से सड़क से लेकर मुख्यमंत्री तक आन्दोलन कर रही है। छात्राओं की मांग है कि कालेज की मान्यता नहीं है लिहाजा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाय और उनका पैसा वापस किया जाय। सात मार्च को जब छात्राओं ने पीएम के संसदीय कार्यालय पर धरना दिया तो उसके बाद आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। जबकि छात्राओं के मुताबिक दो साल में एक भी परीक्षा नहीं करायी गयी तो उन्हें कालेज की मान्यता पर शक हुआ और उन्होंने आन्दोलन शुरु किया। कालेज के हास्टल में रहने वाली ज्यादातर छात्राये परीक्षा दे रही है लेकिन बाहर रहने वाली छात्रायें परीक्षा नहीं दे रही है बल्कि वे अपना पैसा वापस लेने के लिए आन्दोलन कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के लिये पुलिस एपेक्स अस्पताल पहुंची तो एकबारगी पूरे परिसर मे हड़कंप मच गया। वीडियो मे दिख रही छात्रा एपेक्स की छात्रा है जो कई दिनों से घर जाना चाह रही थी लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी। छात्रा को बंधक बनाकर रखने के दावो की जांच पुलिस अभी कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी