• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चर्चा में है कानपुर की अनोखी शादी

Posted on: Tue, 15, Nov 2016 11:41 PM (IST)
चर्चा में है कानपुर की अनोखी शादी

आगरा: ताजनगरी में एक अनोखी शादी चर्चा में है। यहां बिना बारात, फेरों और जयमाल के 17 मिनट में लड़का-लड़की सात जन्मों के बंधन में बंध गए। आयोजकों का कहना है कि ऐसी शादी दहेज प्रथा और फिजूल खर्ची पर पर कड़ा प्रहार है। मलपुरा थाना में कबीरपंथियों ने रमणी विवाह का आयोजन किया। इस दौरान कबीरपंथी किशन और सुधा की शादी रमणी विवाह के तहत हुई। इस शादी में वर और वधु सादे तरीके से आए और कबीर की प्रतिमा के सामने परिवार की मौजूदगी में एक-दूसरे को स्वीकारने की शपथ लेकर विवाह बंधन में बंध गए। इस दौरान किसी भी जगह धन या आभूषणों का लेनदेन नहीं हुआ। लड़के ने लड़की की मांग में अपने नाम का सिंदूर भरा और मंगलसूत्र की जगह काला धागा पहनाया और सबका आशीर्वाद लिया। खास बात यह रही कि समाज की एक विशेष आरती जो मात्र 17 मिनट तक की थी, उसी में पूरी शादी की रस्म हो गई और वर-वधू शादी के बंधन में बंध गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।