• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जियो 4 जी के लिये धक्के खाना भी मंजूर

Posted on: Fri, 02, Sep 2016 7:27 PM (IST)
जियो 4 जी के लिये धक्के खाना भी मंजूर

आगरा: (प्रांशी राठौर) रिलायंस जियो सिम ने हर तरफ तहलका मचा रखा है। जहाँ देखो वहां जियो सिम के लिये हंगामा हो रहा है। रिलायंस जियो के बारे मैं जैसे ही युवको को पता चला है इस सिम की जुगाड़ मे इधर उधर घूम रहे है। कैसे भी करके ये सिम उनको मिल जाये। अब भला फ्री का टॉकटाइम और नेट पाने के लिए कौन तत्पर नही होगा। वो भी 4जी नेट किसे नही चाहिए भला। सभी को चाहिये नेट और टॉकटाइम तो।

इस सिम का जगह जगह पर टोकन मिलने शुरू हो गए हैं। जहाँ देखो वहां इसके टोकन के लिए लाइन लगी हुई है। ऐसा ही नजारा आगरा के युवाओं मे छाया हुआ है। युवा इस सिम के लिए धूप मे खड़े होकर लंबी कतार मे लगे हुए है। चाहे कुछ भी हो उनको ये सिम चाहिए ही चाहिये। भले उनकी सेहत ही क्यों न खराब हो जाये। या फिर घण्टों में लाइन में धक्के क्यों न खाने पड़े। सब मंजूर है। जी हां ऐसा ही आगरा मे संजय पैलेस के कॉसमॉस मॉल के बाहर का नजारा है। यहाँ लोग जियो सिम के लिए तपती धूप में एक लंबी कतार में खड़े हुए हैं। सभी ठान कर बैठे की सिम तो चाहिए ही चाहिए आज।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।