• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सीएम ने किया योंग एवं चिंतन शिविर को शिलान्यास

Posted on: Mon, 06, Jun 2016 7:22 PM (IST)
सीएम ने किया योंग एवं चिंतन शिविर को शिलान्यास

देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बाबा केदारनाथ धाम पहॅुचकर योग एवं चिंतन केन्द्र का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीर्थ पुरोहित से वार्ता कर उनकी समस्याओं के जल्द समाधान की बात कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना कर राज्य की सुख शांति की प्रार्थना कर श्रद्धालुओं से मिले और यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जे0एस0डब्ल्यू0 फाउण्डेशन द्वारा 10 करोड रूपये की लागत से अरनाथ धाम में बनने वाले योग एवं चिंतन केन्द्र का जिन्दल परिवार के साथ शिलान्यास किया। ने कहा कि केदारपुरी के विकास के लिये उन्होंने निजी कम्पनियों का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की मांगों का जल्द निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से केदारपुरी में फैले मलवे की सफाई व्यवस्था, केदारपुरी की सुरक्षा, केदारनाथ मोटर मार्ग का अविलम्ब निर्माण, केदारनाथ में संचार सहित मूलभूत सुविधाओं की अविलम्ब व्यवस्था मांग रखी। इस अवसर पर जे0एस0डब्ल्यू फाउण्डेशन के चैयरमैन सज्जन जिन्दल व जिन्दल परिवार, जिलाधिकारी डॉ राघव लंगर, पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा व अध्यक्ष केदार सभा विनोद प्रसाद शुक्ला, उपाध्यक्ष आनंद सेमवाल, मंत्री कुबरेननाथ पोस्ती सहित तीर्थ पुरोहित उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।