• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस को मिल रही कामयाबी

Posted on: Fri, 04, Sep 2015 6:38 PM (IST)
अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस को मिल रही कामयाबी

जौनपुर: एसपी भारत सिंह के दिशा-निर्देश चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अब तक बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। श्री सिंह ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ किसी किस्म की नरमी न बरतने का सख्त निर्देश अपने मातहतों को दिया है। इसी कड़ी में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गयी है।

थानाः- शाहगंज

चोरी की मोटर साइकिल संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

4 सितम्बर को वादी विजय कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी कौडिया थाना शाहगंज जौनपुर ने थाना शाहगंज पर अपनी मोटर साइकिल नं0 यूपी 62 एबी 2113 स्पलेण्डर प्रो चोरी होने की लिखित सूचना दी। थाना शाहगंज में मु0अ0सं0 686ध्15 धारा 379 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना एचसीपी प्रेमचन्द्र यादव को सौंपी गयी। 04 सितम्बर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर शाहगंज थाना क्षेत्र भाडी चुगी तिराहा के पास खडा हैं, तथा उसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एचसीपी प्रेमचन्द्र यादव मय हमराही के तत्काल कार्यवाही करते हुए भाडी चुंगी तिराहे पर पहुचे तो वह व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दौडा कर पकड लिया गया। व्यक्ति से गाडी का कागजात मांगा गया तो नही दिखा सका बताया कि यह चोरी की मोटर साइकिल है। अभियुक्त ने बताया कि उसने गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल दिया है। अभियुक्त का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम प्रेमचन्द्र पुत्र भगवती दीन निवासी कसईपुर थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर बताया । अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उसे जेल भेजा गया ।

चोरी का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना केराकत: में मु0अ0सं0 693ध्15 धारा 379 भादवि व 159ध्15 धारा 379 भादवि का वांछित अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र धर्मराज यादव निवीस सहुरा थाना केराकत जौनपुर को मुखबिर से मिली सूचना पर एचसीपी ललीत सिंह व एचसीपी रामनरायण यादव द्वारा दिनांक 3 सितम्बर को समय 22.10 रात्रि में सरायबीस से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही उपरान्त उसे जेल भेज दिया गया। अवैध कच्ची शराब संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना चन्दवक: 3 सितम्बर की शाम एचसीपी छोटेलाल मय महराही के गस्त में भ्रमण शील थे। वे मारीकपुर पुलिया के पास पहुचे तो एक व्यक्ति एक गैलन में कुछ लिये खडा दिखाई पडा, संदिग्धता प्रतीत होने पर उसे पकड लिया गया। गैलन में क्या है पूछने पर उसमे शराब होना बताया। अभियुक्त ने कहा कि इसमें 05 लीटर कच्ची शराब है जिसे मै बैचने ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक धाराओ मे चालान कर उसे जेल भेज दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।