• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प

Posted on: Wed, 10, Apr 2024 9:24 PM (IST)
कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प

कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) महादेवा विधानसभा 311 के नगर पंचायत गायघाट के एकता मैरेज हाल में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सेक्टर के अध्यक्ष से एक एक कर परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी के सी मौर्य ने किया।

दयाशंकर मिश्र ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 35 वर्षों से मैं लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप मे कार्य किया। 2014 में मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया। मैने जिम्मेदारी से अपना काम किया। हमने अपने नेतृत्व से कहा की लोकसभा का टिकट किसी अपने कार्यकर्ता को दिया जाए जिससे वह कार्यकर्ताओं के सुख दुख को समझते हुए देश सेवा करे। लेकिन वर्तमान सांसद ने कार्यकर्ताओं का दुख दर्द नहीं समझा। क्या किसी पार्टी में कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिलना चाहिए। लेकिन भाजपा में केवल आश्वसन दिया जाता रहा कि आप को भी अवसर दिया जायेगा।

लेकिन वो समय कब आयेगा। श्री मिश्र ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की बहन जी का बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला। उन्होने मुझ जैसे राजनीतिक व्यक्ति की कद्र करते हुए हमें लोकसभा बस्ती का प्रत्याशी बनाया। मेरे साथ भाजपा की उपेक्षित टीम और बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। मेरे साथ समाजवादी पार्टी के उपेक्षित लोग भी हैं। राजनीति कोई इस लिए नहीं करता कि उसे यूज कर छोड़ दिया जाय। उन सभी ने कहा कि आप सर्वदलीय प्रत्याशी हो हम सभी आप के साथ हैं। बस्ती की जनता को दो डकैतों से मुक्ति दिलाइये मैं बचन देता हूँ पूरी ईमनादारी से बस्ती की सेवा करूँगा। मुख्य अतिथि उदयभान ने कहा की बहन जी एक कुशल जौहरी की तरह बस्ती जिले से एक नायाब हीरा तलाश कर बस्ती वासियों को दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार