• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मोटरसाइकिल की डिग्गी से सोने चांदी वाला बैग निकाल लिया, जांच में जुटी पुलिस

Posted on: Wed, 03, Apr 2024 8:54 AM (IST)
मोटरसाइकिल की डिग्गी से सोने चांदी वाला बैग निकाल लिया, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती। शहर के कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर में मोटरसाइकिल की डिकी में रखा सोने चांदी वाला बैग किसी ने चोरी कर लिया। पीड़ित की दुबौलिया बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। उसने इसी मोहल्ले के तीन लोगों पर आरोप लगाया है। बैग में रखे जेवरात की कीमत 2.95 लाख रुपये बताई जा रही है। दुबौलिया बाजार निवासी आकाश कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि दुबौलिया में ही उनकी जेवरात की दुकान है।

28 मार्च को दुकान का सोना-चांदी एक बैग में रखकर बाइक की डिकी में डाल दिया। दुकान जाने लगा तो उसी समय शहर कोतवाली की मड़वानगर निवासी कविता ने फोन किया और बाइक लेकर उसके घर चला गया। कविता ने बाइक को वहां से हटवाने के लिए चाभी ले ली। आरोप है कि बाहर जाकर राजू नाम के एक व्यक्ति को चाभी दे दी। इसके बाद उसने डिकी में रखा बैग निकाल लिया। आरोप है कि इनकी मिलीभगत से ही बैग चोरी हुआ। कोतवाली पुलिस ने कविता, उसके बेटे व राजू के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।