• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

12 साल की नाबालिग से महीने में 12 बार दुष्कर्म, हर बार 10 रू. देकर बंद कराई जुबान

Posted on: Sun, 11, Feb 2024 9:06 PM (IST)
12 साल की नाबालिग से महीने में 12 बार दुष्कर्म, हर बार 10 रू. देकर बंद कराई जुबान

गुजरात डेस्कः सूरत शहर के उत्राण में कंस्ट्रक्शन साइड में रहने वाले अधेड़ नेपाली ने 12 साल की नाबालिग के साथ एक माह में करीब 12 बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नाबालिग को हर बार 10 रुपए देता था, ताकि यह बात किसी को ना बताए। पड़ोस में रहने वाली नाबालिग घर से बाहर टॉयलेट गई थी।

देर तक न लौटने पर पिता ने बड़ी बहन को देखने के लिए भेजा। बड़ी बहन ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खोला। तब उसने वेंटिलेशन की खिड़की से झांका तो नेपाली नाबालिग के साथ गंदी हरकत कर रहा था। जिसके बाद उसने शोर मचाया। तब लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी को बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा। परिवार ने थाने में शिकायत नहीं की थी, लेकिन नाबालिग के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए पिता को तैयार किया।

उत्राण पुलिस ने तेगबहादुर दीपक रावल के खिलाफ दुष्कर्म और कुकर्म तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। उत्राण की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आरोपी ऑफिस में साफ-सफाई का काम करता था। आरोपी की पत्नी की मौत हो गई है। उसका एक बेटा है। जिसकी शादी हो गई है। वह अपने बेटे तथा बहू के साथ रहता है। पिछले 1 महीने से आरोपी बिल्डर के ऑफिस के टॉयलेट और अपने घर पर किसी न किसी बहाने नाबालिग को लेकर आता और उसके साथ दरिंदगी करता था। इतना ही नहीं बच्ची के साथ कुकर्म भी किया है। इस अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में कॉमन टॉयलेट था। आरोपी बिल्डर की टॉयलेट में बच्ची को लेकर जाता था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा