• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा- खरगे

Posted on: Sun, 24, Dec 2023 4:47 PM (IST)
बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा- खरगे

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा केंद्र सरकार पर हमला करते हुए खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश का युवा पूछ रहा है कि सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया है?’’ उन्होंने कहा,‘‘बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।’’

आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के जुलाई 2022-जून 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है।’’ पीएलएफएस आंकड़ों का हवाला देते हुए खरगे ने कहा कि जुलाई 2022-जून 2023 की अवधि में देश में 15-19 वर्ष आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत थी, जबकि इसी अवधि में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत थी। उन्होंने पूछा,‘‘एमएसएमई क्षेत्र को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों बर्बाद किया गया ?’’




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट