• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमो का करें निस्तारणः जनपद न्यायाधीश

Posted on: Fri, 12, May 2023 9:07 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमो का करें निस्तारणः जनपद न्यायाधीश

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश देवरिया जेपी यादव के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आर्बिट्रेशन के वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु न्यायाधीशगणों के साथ बैठक शुक्रवार कों आहूत की गयी। आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश जे पी यादव द्वारा सम्बन्धित न्यायाधीशों को 21.05.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में वादों को निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के वादों का निस्तारण पक्षकारों के साथ आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। यदि किसी भी पक्षकार का आर्बिट्रेशन वाद संबंधित न्यायालय में लम्बित हैं तो वह उस न्यायालय में एक प्रार्थना देकर नियत तिथि पर अपने मामले को लगाकर निस्तारण करा सकते हैं।

उन्होने बताया कि माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया मोहन लाल विश्वकर्मा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में परिवार न्यायालयों में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों को चिन्हि््रत कर निस्तारित कराएं। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी कृष्ण यादव द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित विद्वान अधिवक्ताओं के साथ प्री-ट्रायल बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित वादों पर चर्चा कर उसके निस्तारण हेतु बल दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।