• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

शांति मार्च निकालने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted on: Wed, 29, Mar 2023 12:56 PM (IST)
शांति मार्च निकालने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेसी कार्यकर्त्ता लाल किले के पास ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ निकालने पहुंचे थे। वरिष्ठ कांग्रेसी, हरीश रावत, पी.चिंदबरम को भी हिरासत में ले लिया गया है। हरीश रावत ने कहा ये लोकतंत्र की हत्या है।

हमने मशालें जलाई, जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया। लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुलूम से लड़ेंगे। आपको बता दें कांग्रेस पार्टी ने राहुल की सांसदी खत्म करने के विरोध में मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। जब पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता लाल किले के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मशाल जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी। संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा मंगलवार को 11वें दिन भी बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गए।

सुबह 11 बजे सत्र शुरू होते ही अडाणी और राहुल के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में कुछ सांसद वेल में आ गए और स्पीकर के सामने कागज के गोले बनाकर फेंकने लगे। कुछ ने काले कपड़े भी दिखाए। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया। मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई जिसमे सांसदों को स्ट्रांग फाइट के लिये तैयार रहने को कहा गया, दूसरी ओर कांग्रेस और 16 विपक्षी दलों की भी बैठक हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।