• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी, सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे शादी समारोहों में

Posted on: Wed, 18, Nov 2020 3:01 PM (IST)
केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी, सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे शादी समारोहों में

नई दिल्‍लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गयी है। रोजाना सामने आ रहे नये मरीजों की संख्या ने सरकार का टेंशन बढ़ा दिया है। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिये केजरीवाल सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को उप राज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी मिल गयी है। अब राजधानी में आयोजित होने वाले शादी समारोहों में महज 50 लोग ही शामिल हो पायेंगे।

पहले ये संख्या 200 थी। लेकिन कोरोना की स्पीड देखकर सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। इसके अलावा भी केजरीवाल सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती देख केजरीवाल सरकार ने अपने पुराने फैसले में बदलाव करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था. सरकार ने इसके अलावा महामारी की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई और प्रस्ताव भी भेजे हैं. इस प्रस्ताव के बाद ही आज एलजी ने इस फैसले को मंजूरी दी है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. हालांकि कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही ऐसा कोई फैसला लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों राजधानी में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों से भी अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सभी सरकारी एजेंसियां महामारी पर नियंत्रण के लिए दोगुनी मेहनत कर रही है, लेकिन यह मेहनत तभी सफल होगी जब आम लोग भी इसमें सहयोग करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।