• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गौशाला परिसर में दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी

Posted on: Fri, 22, May 2020 8:55 AM (IST)
गौशाला परिसर में दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांव पक्का भादवा के मुख्य बस स्टैंड पर गौशाला परिसर में खुली एक दुकान पर बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने आज सुबह जब आकर दुकान खोली तब चोरी का पता लगा। जिसके बाद गौशाला परिसर में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

सीसी टीवी कैमरा की फुटेज में अल सुबह करीब 3ः12 पर एक क्विड आते हुए दिखाई दी। कार गोलूवाला की तरफ से आई थी और चंद पल रुकने के बाद वापस गोलूवाला की तरफ रवाना हो गई। इस संदिग्ध कार में चोरों के माल सहित सवार होकर फरार होने की जानकारी सामने आ रही है। दोपहर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित दुकानदार तिलोक दास स्वामी से चोरी किए गए सामान का विवरण हासिल किया। पुलिसकर्मी भी गौशाला परिसर में स्थित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं।

चोर इस दुकान से करीब 2000 के नोट व सिक्के, 25 जोड़ी चप्पल, 10 लीटर सरसों के तेल के अलावा परचून का सामान व बिस्कुट भुजिया के अलावा अगरबत्ती तक चुरा कर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि विगत 2 वर्षों के दौरान उसके यहां दूसरी बार चोरी हुई है इससे पहले हुई चोरी में करीब 35000 नगदी के अलावा कुल जमा 50000 की चोरी हो चुकी है। उस समय भी उन्होंने थाने में परिवाद दिया था जिसका आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बताया गया कि गौशाला परिसर में 14 दुकानें हैं और 2 वर्ष पहले यहां एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटे थे लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार