• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पटना से बक्सर आई कैंसर की दवा

Posted on: Sun, 12, Apr 2020 11:07 PM (IST)
पटना से बक्सर आई कैंसर की दवा

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) एक तरफ पुलिस जहां नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध सख्त नजर आ रही है वहीं, आम जनों के मदद के लिए अपनी मानवीय छवि भी लोगों के सामने पेश कर रही है. बक्सर पुलिस के द्वारा ऐसा ही एक वाकया पेश किया गया जब पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा के मदद से लॉक डाउन के अवधि में कैंसर पीड़ित के घर तक संबंधित रोग की जरूरी दवाएं पटना से मंगा कर उपलब्ध कराई गई। बताते चलें कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाली श्रुति कुमारी ने बताया कि, उनकी दादी जो कि हावड़ा में रहती है. लॉक डाउन के पूर्व अपनी दादी को लेकर बक्सर चली आई थी. कैंसर रोग से ग्रसित हैं. जिनका इलाज भी चल रहा है. वो अपनी दादी के लिमिटेड दवाओं के साथ ही उन्हें लेकर बक्सर चली आई थी. तभी अचानक से लॉक डाउन का आदेश जारी हो गया. लॉक डाउन के दौरान उनकी दादी हावड़ा नहीं जा सकी और बक्सर में ही ही रुक गई. लॉक डाउन के दरमियान ही कैंसर की दवाएं समाप्त हो गई. जिसे बक्सर के दवा दुकानों में ढूंढने के बावजूद भी नहीं मिला. यहां के दवा दुकानदारों ने पर्ची देखने के बाद बताया कि यह सारी दवाएं पटना ही मिल पाएगी।

बक्सर में दवा न मिलने से उनके घर के लोगों की परेशानी बढ़ गई कि, आखिर लॉक डाउन के दौरान दवा लाने के लिए पटना कौन और कैसे जाएगा? काफी सोचने समझने के बाद श्रुति और उनके घर वालों ने बक्सर पुलिस की मदद लेने का मन बनाया. उनके रिश्तेदार के द्वारा बक्सर पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसके बाद बक्सर पुलिस अधीक्षक ने मानवता के नाते उनकी मदद करने की बात कही और साथ ही साथ उन्होंने दवा का नाम नोट करने के बाद अपने पुलिसकर्मी सोनू तिवारी के मदद से पटना से दवा को मंगा कर पीड़ित के घर भिजवाने का काम किया गया। दवा मिलने के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मी सोनू तिवारी का हृदय से आभार प्रकट किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन