• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा के 22 हॉटस्पॉट सील, मीडिया भी प्रतिबन्धित

Posted on: Thu, 09, Apr 2020 8:18 AM (IST)
आगरा के 22 हॉटस्पॉट सील, मीडिया भी प्रतिबन्धित

असगरा, उ.प्र.ः (राहुल कुलश्रेष्ठ) जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नही है। केवल वही इलाके सील किये गये हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में अब तक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूबे के 15 जिलों के हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील किए जाएंगे। इसी क्रम में आगरा के 22 इलाकों को सात दिन के लिए सील किया गया है। यहां पुलिस बल तैनात है। इन इलाकों में बैंक, राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी, मीडिया का भी प्रवेश वर्जित होगा। लोगों की आवश्यक आवश्यकतायें होम डिलिवरी से पूरी की जायेंगी।

जानें कौन सा इलाका सील है

कमला नगर, नगला पदी का एमीनंत अपार्टमेंट, मोहनपुरा रावली, नामनेर, कृष्ण विहार जीवनी मंडी, आजमपाड़ा रामनगर, मंटोला, मघटई गांव, हींग की मंडी छत्ता, तोपखाना लेडी लॉयल, वजीरपुरा हरीपर्वत, गढ़ैया ताजगंज, साबुन कटरा एसएनएमसी, सीता नगर रामबाग, चारसूगेट, किशोरपुरा जगदीशपुरा, चौंगरा तेहरा, सुभाष नगर शाहगंज, हनसनुर गांव, घटिया आजमखां छत्ता, बसंत विहार कमला नगर प्रमुख हैं। इन इलाकों का संपर्क शहर से कट गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट