• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पुलिस ऑफीसर को सलाम जिसने देश का मान बंचाया

Posted on: Wed, 24, Apr 2019 11:40 PM (IST)
पुलिस ऑफीसर को सलाम जिसने देश का मान बंचाया

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) बांग्लादेशी युवती के साथ छिनैती़ की घटना का पुलिस ने महज 24 घण्टे के भीतर खुलासा किया है। युवती से छीने गये सामान व नगदी को बरामद कर पुलिस ने उसे वापस दिलाया। दरअसल एक टोटो चालक ने एक बांग्लादेशी युवती का सामान व नगदी छीनकर पूरे देश को शर्मसार कर दिया।

पोलिस ने 24 घंटे के अंदर युवती का सारा सामान वापस कर देश का सम्मान बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 अप्रैल को बंगलादेश के दिनाजपुर जिले में मिस फारहना अपने बीमार भाई की चिकित्सा के लिए हिली बॉर्डर से भारत आई। उनका मकसद बालुरघाट रेलवे स्टेशन से हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ कोलकाता और फिर कोलकता से विमान से चेन्नई जाना था। इलाज के लिए उसी के तहत वो लोग भारत आकार एक टोटो वाले से बात किया। रेल स्टेशन जाने के लिए टोटो चालक ने 250 रूपये मांगे। पर 150 रूपये किराया तय हुआ। वहा से युवती अपने भाई संग रेलवे स्टेशन जाने के लिए रवाना हुये।

टोटो चालक उन्हें रेल स्टेशन ले जाने की बजाय एकांतं इलाके से होते हुवे कालिकापुर में खाली जगह पर ले गया। युवती के साथ मारपीट कर उनका सबकुछ लूट लिया और भाग गया। इसी बीच उस इलाके में फायर ब्रिगेड का एक कान्स्टेबल आया। वह युवती को व उसके भाई को ले बालुरघाट ठाणे में लेकर आया। युवती ने बताया उसके पास के 82000 हजार रूपये, मोबाईल फोन, पासपोर्ट, प्लेन की टिकट थे, सब कुछ टोटो चालक छीन लिया। शिकायत दर्ज होते ही बालुरघाट की पोलिस तुरंत हरकत में आ गई और बालुरघाट थाना इंचार्ज जयंत दत्त और एक ऑफिसर किरसन बहरा छानबीन में जुट गये।

पोलिस ने मंगलपुर इलाके के सीसी टीवी कैमरे खंगालने शुरु किये और जिस दूकान से टोटो खरीदा था वहा जाकर सब मिलान किया। युवती को फुटेज दिखा अभियुक्त की शिनाख्त कर ली और फिर उसी दूकान से उसकी डिटेल लेकर फोन नंबर ट्रेस करना शुरु किया। अभियुक्त की लोकेशन मालंचा इलाके में मिली। तुरन्त पोलिस ने उसे दबोचा और ठाणे ले आई। सारा सामान और नगदी बरामद किया। सारा समांन एक ब्रिज के निचे जंगल में था। टोटो चालक का नाम प्रदीप दास है और उसका एक साथी हिली से पकड़ा गया। ऐसे पोलिस ऑफिसर को बालुरघाट की जनता लाख दुआयें दे रही है जिसने देश का सम्मान बंचा लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार