• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

उत्तरबंगाल के ग्रामीण इलाकों में भी राखी की धूम

Posted on: Mon, 27, Aug 2018 6:23 PM (IST)
उत्तरबंगाल के ग्रामीण इलाकों में भी राखी की धूम

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल, नक्शलवाड़ी से अमर) रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां शहरी इलाकों मे उल्लास रहा वही ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के अबसर पर “हजबरल“ द्वारा खोड़ीबारी थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गयी। रविवार की सुबह खोड़ीबड़ी थाने में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने थाना प्रभारी शमीक चटर्जी समेत अन्य पुलिस कर्मी को भी राखी बांधा। उधर खोरीबारी अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स और खोरीबारी बीडीओ जोगेश चंद्र मंडल समेत बीडीओ ऑफिस के सभी कर्मचारियों को को राखी बांधी गयी। लोगों ने बहनों को उपहार देकर मुंह मीठा कराया। रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में “हजबरल“ के और से धृतिकणा रॉय, प्रीतिलता सिन्हा, कंचन देबनाथ, सायन रॉय, अशीम रॉय, बिपाशा घोष, अनूप सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।