• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण

Posted on: Sat, 26, May 2018 11:50 PM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण

मधुबनी (रामकृष्ण मंडल) बिहार के मधुबनी जिला के रामपट्टी-राजनगर मुख्य सड़क के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ सिमरी गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विरोध प्रकट करते हुए कार्य स्थल पर पहुंच कर काम को रोक दिया। मांग थी कि सड़क निर्माण कार्य सरकारी गाइड लाइन से हो।

इन लोगों के मुताबिक कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, परंतु अभी तक निर्माण कार्य संबंधित सूचना बोर्ड एवं लोगो नहीं लगाया गया है। संवेदक पुराने सड़क को उखाड़ कर उसी पत्थर को सड़क पर बिछा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोग विभागीय अधिकारियों को कार्य स्थल पर बुलाने पर तुले हुए थे। बाद में अधिकारियो टेलीफोन से हुई बातचीत के बाद लोग शांत हुए। कार्य पालक अभियंता अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क के गुणवत्ता से समझौता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

7 किलोमीटर सड़क निर्माण में 11 पाइप लाईन एवं 3 आरसीसी पुलिया का निर्माण पहले होना है। मालूम हो कि सड़क निर्माण का कार्य 3 करोड़ 76 लाख 63 हजार अनुमानित लागत से होगा। ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, वर्तमान मुखिया धीरेन्द्र पासवान, दिनेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, नथुनी गरेरी, गब्बर सिंह, वीरेंद्र महतो, विनोद कुमार, रूपेश पासवान, अमित सिंह, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ