• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आशनाई के चक्कर में हुई थी कृष्णा होटल में हत्या

Posted on: Sun, 14, Jan 2018 10:14 AM (IST)
आशनाई के चक्कर में हुई थी कृष्णा होटल में हत्या

मऊः (सईदुज़्जफर) गत दिनों मऊ के कृष्णा होटल में मिली महिला की लाश मिली थी। मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पूरा मामला आशनाई का था। मृतका मंजू देवी का प्रेम सम्बन्ध आरोपी अजय से कई वर्षों से था। आरोपी की माने तो प्रेमिका मंजू पैसे और शादी का दबाव डालती थी। जिससे तंग आकर आरोपी ने प्रेमिका मंजू को कृष्णा होटल में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था।

खुलासा शनिवार को मऊ पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। आरोपी ने बताया कि मंजू देवी आंगनवाड़ी में नौकरी करती थी। जिससे उसका संपर्क 2005 में हो गया था जो धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती का प्रेम संबंध में स्थापित हो गया और वह जो भी कमाता था सब मंजू देवी को ही देता था। उसने बताया कि मंजू देवी के चार बच्चे थे। उसके चारों बच्चे मुझे मामा कहकर बुलाते थे। मैं मंजू देवी के ससुराल ग्राम जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ भी आता जाता था। वर्ष 2012 में उसकी शादी गुड़िया देवी से हो गई, जिससे एक बच्चा भी है। शादी के बाद भी उसका और मंजू देवी का बना रहा। एक बार उसकी पत्नी ने जी हम दोनों के साथ साथ पकड़ लिया था। जिस पर काफी विवाद होने के बाद लोगों ने सुलह समझौता कराया था।

मंजू देवी उससे पैसे व शारीरिक संबंध के लिए भी दबाव बनाती थी। मंजू देवी का दूसरे युवको से भी अवैध संबंध था। इस संबंध में भी उसके व मंजू के बीच में विवाद होता था, जब वह काफी परेशान हो गया तो उसने मंजू देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से नए वर्ष को मनाने के बहाने मंजू देवी को 31 दिसंबर 2017 को कृष्णा होटल में लेकर आया। होटल में उसे अपनी पत्नी बताकर इलाज कराने का विवरण अंकित कर आया था। बीच में उसने कई बार मंजू देवी की हत्या के लिए सोचा, लेकिन वह मानने का साहस नहीं कर पाया। 5 जनवरी 2018 को सुबह 5ः00 बजे जब मंजू देवी सो रही थी। तभी अजय मौका पाकर अपनी योजना के अनुसार तकिया से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दिया तथा कमरे का दरवाजा बिना बंद किये रोडवेज बस से आजमगढ़ चला गया। वहां से इधर उधर घूम रहा था तथा शनिवार को ट्रेन से मुंबई जाने वाला था कि पुलिस द्वारा भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय कुमार द्वारा लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध पूर्व में किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।