• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बॉर्डर पर मिला संदिग्ध

Posted on: Sun, 03, Dec 2017 10:19 AM (IST)
बॉर्डर पर मिला संदिग्ध

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) रायसिंहनगर सीमा सुरक्षा बल ने बीती रात अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को दबोच लिया। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद युवक को आज सुबह पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस, आरोपी को संयुक्त पूछताछ केन्द्र भेज रही है। जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर काकू सिंह चैक पोस्ट के निकट घूम रहे व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम जमन अली पुत्र मोहम्मद रफी निवासी सिद्धार्थ नगर गोरखपुर यूपी बताया है। वह मानसिक विक्षप्त लगता है। उसके कब्जा से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस जमन अली से पूछताछ कर रही है। जमन अली को संयुक्त पूछताछ केन्द्र श्रीगंगानगर भेजा जा रहा है। मजीद खान, एसएचओ रायङ्क्षसहनगर ने कहा अफसरों की अनुमति के बिना हम कुछ भी नहीं बता सकते। इस बारे में हमारे उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर लो। कम्पनी कमांडर, बीएसएफ चैक पोस्ट काकूसिंह वाला ने भी कहा बॉर्डर पर पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के बारे में मैं मीडिया को कोई जानकारी नहीं दे सकता। बीएसएफ ने एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है। वह आरोपी की फोटो लेने व बातचीत करने की इजाजत नहीं दे सकता।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।