• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कार में पोस्त की तस्करी करते दो युवक दबोचे

Posted on: Sat, 18, Nov 2017 2:18 PM (IST)
कार में पोस्त की तस्करी करते दो युवक दबोचे

श्रीकरणपुरः (विनोद सोखल) पुलिस ने पोस्त की सप्लाई लेकर आये दो युवकों को दबोच लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया। थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गांव 46 एफ मोड़ा बडिंगा में इंडिगो कार नम्बर आरजे 13 सीए 0473 में सवार पूनमचंद पुत्र हरदासराम जाट निवासी मुंडासर पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर व बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जैसलसर निवासी 19 वर्षीय रूपाराम पुत्र त्रिलोकाराम को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 9 किलो 400 ग्राम पोस्त बरामद किया। दोनों युवक इलाके में पोस्त की सप्लाई देने आये थे। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच पदमपुर थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह को सौंपी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।