• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

30 रूपये के लिये जान ले लिया, दो को उम्र कैद

Posted on: Tue, 02, May 2017 4:33 PM (IST)
30 रूपये के लिये जान ले लिया, दो को उम्र कैद

नैनीताल (कुंदन शर्मा) ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता कि सिर्फ 30 रुपये की वजह से कोई किसी की जान ले लेगा। ऐसे ही एक मामले में एक शख्स की जान चली गई और दो लोगों को जिन्दगी भर जेल में सड़ने की सज़ा सुना दी गई। वजह सिर्फ गुस्से पर काबू न कर पाना है। 30 रुपये ने बर्बाद की कई जिंदगियां, मिली उम्रकैद की सज़ा दरअसल, ये मामला हल्द्वानी के लाइन नंबर 18, थाना बनभूलपुरा क्षेत्र का है जहां 3 फरवरी 2016 में एक ऐसी घटना घटी जिसने कई लोगों की जिंदगी बदल दी। पीड़ित फिरोज खान ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वारदात के दिन करीब शाम छह बजे उसके पिता समीम दुकान में थे जब अभियुक्त पुत्तन की बेटी 50 रुपये का नोट लेकर सामान लेने आई, उसने 20 रुपये का सामान खरीदा और 30 रुपये लौटाने के बाद चली गई।

कुछ देर बाद पुत्तन व उसका बेटा मो. आदिल दुकान पर आए और 30 रुपये नहीं लौटाए जाने की बात कहते हुए गालीगलौज करने लगे। 30 रुपये लौटा दिए हैं कहने पर पुत्तन व आदिल ने लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए। बीचबचाव करने पहुंचीं मां के साथ भी मारपीट की। आदिल द्वारा पिता के गुप्तांग में लात मारी तो वह बेहोश हो गए। जिसके बाद रात साढ़े दस बजे पिता ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मामले में डीजीसी सुशील कुमार शर्मा ने अभियोजन साबित करने के लिए दर्जन भर गवाह पेश किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया तो डीजीसी ने दलील दी कि गुप्तांग में लात मारने की वजह से ही दिल का दौरा पड़ा।

तमाम दलीलों के बाद कोर्ट ने इस मामले में बीते शनिवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया और 30 रुपये के लिए कत्ल करने के मामले में दोषी पिता-पुत्र को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमकुम रानी की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों पर 25-25 हजार जुर्माना भी लगाया है। सिर्फ 30 रुपये ने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी। उस वक्त अगर किसी भी एक पक्ष ने अपने गुस्से पर काबू किया होता और बात को आगे न बढ़ाया होता तो किसी को भी आज ये दिन न देखना पड़ता। मामले की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं मामूली बातों को लेकर भी लोगों का गुस्सा आसमान पर पहुंच जाता है कि लोग एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान