• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शराब की दुकान हटवाने के लिये उग्र हुआ बजरंग दल

Posted on: Sun, 02, Apr 2017 11:12 PM (IST)
शराब की दुकान हटवाने के लिये उग्र हुआ बजरंग दल

हरदोई : (प्रदीप सोनी) शैक्षिक, धार्मिक परिसरों और आबादी के पास शराब के ठेकों के आवंटन के विरोध में उग्र हुये बजरंग दल ने अपना विरोध दर्ज कराया है। बतातें चलें कि शनिवार को नघेटा रोड पर आर0आर0 कालेज के सामने खुले मे शराब बिकने की खबर व कन्हई पुरवा मे आबादी के बीच शराब के ठेके के आवंटन की खबर प्रकाशित हुयी। जिसे लेकर बजरंग दल जिला संयोजक ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया और कन्हई पुरवा में आवंटित किये गए ठेके पर ही एस0डी0एम को बुलाकर चेतावनी स्वरुप एक ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल के जिला संयोजक ने इस दौरान एस0डी0एम से कहा कि आबकारी नीति की धज्जियाँ उड़ाते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 में हरदोई नगर में आवंटित किये गए शराब के ठेकों को शैक्षिक, धार्मिक परिसरों और आबादी के पास खोले जाने का बजरंग दल विरोध करता है और सोमवार 11 बजे तक प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही की जाती है तो सोमवार को 11 बजे जिलाधिकारी हरदोई के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। एसडीएम को ज्ञापन सौपने के दौरान प्रान्त सहसंयोजक अंकुर अवस्थी, निलिलेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विजय पंडित महाकाल, सीमा उपाध्याय, केशव अवस्थी व रीना पाण्डेय सहित बड़ी संख्या मे बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।