• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

केजरीवाल ने पीएम मोदी को बेइमान कहा

Posted on: Wed, 07, Dec 2016 9:44 PM (IST)
केजरीवाल ने पीएम मोदी को बेइमान कहा

बनारस: नोटबंदी के बड़े फैसले के खिलाफ आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर आरोपों की बौंछार कर दी। कहा कि पीएम मोदी बेईमान हैं और देश के दो प्रमुख्‍ा उद्योगपतियों ने उन्हें घूस दी है।

शहर के बेनियाबाग मैदान आयोजित जनसभा में केजरीवाल कहा कि बिड़ला के यहां 2013 में इनकम टैक्स का छापा पड़ा। उनके कंप्यूटर में लिखा था, गुजरात के सीएम को 25 करोड़ देने हैं। 12 करोड़ दे दिए हैं। दो साल हो गए उसके बाद मोदी ने जांच दबा दी। उन्होंने सवाल किया ‌कि अगर मोदी सही हैं तो क्यों जांच दबा दी। केजरीवाल ने कहा 22 नवंबर 2014 को आयकर की सहारा पर रेड हुई थी। एक कमरे में दस दौरान 130 करोड़ रुपया मिला था। उसी कमरे में एक कागज मिला जिसमें लिखा था कि सहारा ने मोदी जी को 40 करोड़ 10 लाख रुपये दिया। इस घटना के दो साल हो गए और मोदी जी ने मामले की जांच रोक दी। कहा प्रधानमंत्री के दिल में अगर काला नहीं था तो वे जांच जरुर करवाते। केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी कालाधन पर रोक लगाने की नही बल्कि आठ लाख करोड़ का घोटाला है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार