• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

अब सप्ताह में खाते से निकालें 50 हजार

Posted on: Mon, 21, Nov 2016 10:55 PM (IST)
अब सप्ताह में खाते से निकालें 50 हजार

मुंबई: नकदी निकासी के नियमों में और ढील देते हुए रिजर्व बैंक ने आज कहा कि ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खाताधारक अब एक सप्ताह में बैंक से 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। इससे पहले तक चालू खाताधारकों को एक सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकालने की अनुमति थी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षा के बाद इस सुविधा का विस्तार ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों तक भी करने का फैसला किया गया है। इसी के अनुरूप ऐसे चालू-ओवरड्रॉफ्ट-कैश क्रेडिट खाताधारक जिनके खाते पिछले तीन महीने या उससे अधिक से परिचालन में हैं अब एक सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकाल सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा व्यक्तिगत ओवरड्रॉफ्ट खातों पर नहीं मिलेगी।

रिजर्व बैंक ने कहा कि 50,000 रुपये की निकासी के दौरान संबंधित व्यक्ति को नकदी का भुगतान 2,000 रुपये के नोट में किया जाए। सरकार ने 500 और 1,000 का नोट बंद करने के बाद किसानों, छोटे व्यापारियों, समूह सी के केंद्रीय कर्मचारियों आदि के लिए नकदी निकासी की सीमा में छूट के लिए कई फैसले लिए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।