• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चंदौली पुलिस ने कहा शराब से बरबाद हो जाता है परिवार

Posted on: Tue, 03, May 2016 4:10 PM (IST)
चंदौली पुलिस ने कहा शराब से बरबाद हो जाता है परिवार

चंदौली: आज दिनांक 2 मई को पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित वर्मा के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर तथा उपजिलाधिकारी सदर व तहसीलदार, थानाध्यक्ष अलीनगर द्वारा अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमां गाँव में चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना गया। समस्याओं के समाधान हेतु उचित कार्यवाही की गयी। पुलिस ने लोगों के साथ चैपाल लगाकर उनके शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, तथा शराब बनाने व इसके इस्तेमाल से मना किया।

कहा गया कि अगर आपकी जानकारी में कोई इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसकी तुरन्त सूचना पुलिस को दे क्योकिं समाज को अच्छा तथा प्रगतिशील बनाने के लिए इस तरह की बुराईयों को खत्म करना जरुरी है ताकि हम समाज के विकास में भागीदार बन सकें। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि शराब परिवारों को बरबाद कर देता है। अनेक लोगों को समय से पहले अपनी जवान गंवानी पड़ती है। जिस दिन से आप शराब को हाथ न लगाने का संकल्प ले लेंगे उसी दिन सही मायनों में परिवार का विकास शुरू हेा जायेगा और स्वाभाविक खुशहाली दिखयी देगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड