• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर एसपी ने दिया निर्देश

Posted on: Wed, 30, Dec 2015 8:37 PM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर एसपी ने दिया निर्देश

चन्दौली: (माध्यम पीआरओ सेल) पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण किया। उन्होने नक्सल प्रभावित थानो नौगढ़ तथा चकरघट्टा के विभिन्न गाँवो से आए नवयुवको से उनकी समस्याओ को सुना। उनसे अन्य विषयो पर भी संवाद किया। थाना नौगढ़ मे उन भवनो, स्थलो का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ पर इन पहाड़ी (नक्सल प्रभावित) क्षेत्रो के उन गरीब परिवार के लड़को तथा लड़कियो को विभिन्न तरह की विधाओ जैसे- सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रेसियन, बढ़ई, राजगीरी, खेल आदि मे प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही उनकी रूचि के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम जनपद पुलिस द्वारा चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नौगढ़, थानाध्यक्ष नौगढ़ तथा चकरघट्टा को इन आवासो की साफ-सफाई के साथ ही सभी जरूरी साधन, वस्तुओ की अतिशीघ्र ही व्यवस्था करने व प्रतिसार निरीक्षक महोदय को इन जरूरी साधन, वस्तुओ की खरीद व व्यवस्था करने हेतु तुरन्त ही आवश्यक कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक ने कहां कि यहाँ की सम्पूर्ण भूमि क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण कृषि कार्य नही हो पाते है जिसके कारण यहा के लोगो को तमाम समस्याओ का सामना करना पड़ता है इसी परिप्रेक्ष्य मे जनपद पुलिस द्वारा यहा के अति पिक्षड़े क्षेत्रो से गरीब परिवार के युवक, युवतियो के हाथ मे तमाम प्रकार के हुनर दिए जाएगे जिससे वे सब भी अपने आपको मुख्यधारा मे जोड़कर अच्छी तरह से आपना जीवकोपार्जन कर सके। आगे कुछ समय मे जनपद पुलिस द्वारा ऐसे विभिन्न प्रशिक्षण के अलावा शैक्षिक कार्य भी शुरू किए जाएगे जिससे इन क्षेत्रो के छात्र, छात्राए अधिक संख्या मे विभिन्न प्रकार के रोजगार को प्राप्त कर स्वयं के साथ ही इस क्षेत्र के विकास मे अहम कड़ी साबित हो सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला