• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निर्माणाधीन नाले में डूबते-डूबते बची मासूम

Posted on: Wed, 25, Nov 2015 9:07 PM (IST)

लालगंज-प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लालगंज हाइवे मार्ग पर कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा बरती जा रही लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा नजर आ रही है। नाला निर्माण के लिए सड़क किनारे गहरे गड़ढों की खुदाई करके उसे कई दिनों तक छोड़ देने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। गड़ढों में गिरने से अब तक कई चोटिहिल हो चुके हैं तो कई बच्चों की जान पर बन आ रही है। बता दें कि करीब माह भर से कस्बे के भीतर से हाइवे के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके प्रथम चरण में कार्यदायी संस्था द्वारा जलनिकासी के लिए हाइवे के दोनों किनारे पर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नाला बनाने के लिए कई मीटर गहरी खुदाई करते हुए इससे निकाली गई मिट्टी को सड़क के किनारों पर लगा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था द्वारा राजमार्ग पर स्थित दुकानदारों के सामने करीब पखवारे भर से खुदाई करके छोड़ दिया गया है जिससे अब तक कई युवा व बच्चे गड्ढे में गिरने से चोटहिल हो चुके हैं। राजमार्ग पर स्थित बाजार मार्ग पर रमेश जायसवाल की दुकान के सामने करीब सप्ताह भर से खुदाई करके छोड़ दिया गया है। यहां के आस-पास के दुकानदारों व कस्बाईयों का कहना है कि गड्ढे में गिरकर अब तक कई लोग चोटहिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि अभी बीते मंगलवार को इसी जगह गड्ढे में गिरने से एक स्कूली छात्रा, करीब बारह वर्ष का एक बालक, करीब 4 वर्ष की एक बच्ची अचानक गड्ढे में गिरकर चोटहिल हो गई। लोगों की मानें तो बाजार के एक व्यवसायी की 4 वर्षीया बच्ची सोनी तो गड़ढे में गिरने के बाद उसमें भरे पानी के चलते लगभग डूबते-डूबते बची। कस्बे के तमाम लोगों का आक्रोश है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी