• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गांव के दलित से हुआ विवाद हत्या में तब्दील

Posted on: Fri, 13, Nov 2015 7:45 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): संग्रामगढ़ के रमईपुर में हुई वृद्ध की हत्या तथा मारपीट का कारण एक दलित से विवाद होना बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव का ही सुख लाल सरोज नागराज के साथ गुरूवार को प्रचार कर रहा था इसी बीच दूसरे पक्ष के राकेश सिंह आदि ने उसे दबोच कर गाली-गलौज करते हुए किसी एक तरफ रहने की हिदायत दी तो सुखलाल ने नागराज की ओर रहने को कहा जिस पर दूसरे पक्ष ने उसे मारना शुरू कर दिया। नागराज आदि ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने धमाकया तथा कहा कि हिम्मत हो तो बचा लो विवाद का यही कारण अंत में जानलेवा हो गया। उधर, दूसरे पक्ष का कहना है कि सुखलाल ने उससे उधार सामान लिया है फिर भी वह गांव में उस पर ही पैसा हड़पने का झूठा आरोप लगाकर बदनाम कर रहा था जिससे उसे रोका गया तो सभी मारपीट पर अमादा हो गये। ग्रामीणों का कहना है कि सुखलाल को जिससे खाने-पीने को मिल जाता है वह उसी ओर हो जाता है यह बात सभी जानते हैं उसकी बातों को लेकर विवाद करना ठीक नहीं था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म