• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

651 आपदा प्रभावितों के भवनों का आपदाओं से सुरक्षा का 5.00 लाख का बीमा

Posted on: Sun, 08, Nov 2015 8:06 PM (IST)
651 आपदा प्रभावितों के भवनों का आपदाओं से सुरक्षा का 5.00 लाख का बीमा

पथौरागढ़ (किशोर जोशी): जून 2013 की भीषण आपदा के दौरान पूर्ण रूप से ध्वस्त एवं खतरे की जद में आये 651 भवन जिनका उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी परियोजना के अन्तर्गत सुरक्षित चिन्हित स्थलों, भूकम्प एवं अन्य आपदाओं के प्रति सुदृढ़ तकनीक, मानकों एवं विधियों द्वारा निर्माण किया गया को राज्य सरकार द्वारा बीमित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ एच.सी. सेमवाल द्वारा बताया गया कि राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर 2015 के अवसर पर बीमित किये 100 लाभार्थियों को बीमा प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। जबकि उसके उपरान्त जौलजीवी ऐतिहासिक विकास मेले के दौरान भी धारचूला एवं मुनस्यारी के लाभार्थियों को बीमा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने आपदाओं से सुरक्षा एवं दुष्प्रभावों को कम करने हेतु भवनों को मानकों के अनुसार उपयुक्त भूमि पर बनाने, निर्माण कार्याें में गुणवत्ता एवं सुद्रढ़ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देष दियेे।

उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी परियोजना के कार्यक्रम निदेषक एवं सचिव अमित नेगी ने अपने संदेष में बताया कि दि आॅरिण्टल इन्स्योरेंस कम्पनी लिमिटेड देहरादून द्वारा बीमित उक्त भवन आग, वज्रपात, आॅधीतूफान, भूस्खलन, बाढ़, भूकम्प आदि प्राकृतिक आपदाओं के अलावा विस्फोट, हवाई दुर्घटना तथा अन्य दुर्घटनाआंे के दौरान हुयी क्षति पर रू0 5.00 लाख तक की धनराषि हेतु बीमित किये गये हैं। परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा दि आॅरिण्टल इन्स्योरेंस कम्पनी लिमिटेड देहरादून को बीमित धनराषि उपलब्ध करा दी गयी है तथा सभी निर्मित होने वाले भवनों के स्वामियों को बीमा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी आर0एस0 राणा द्वारा अवगत कराया गया है कि जिन लाभार्थियों द्वारा भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा भवन निर्माण हेतु सभी किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं वह दिनांक 09 नवम्बर 2015 एवं उसके उपरान्त जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय/जौलजीवी ऐतिहासिक मेले में उक्त बीमा प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बीमा प्रमाण पत्र की जानकारी हेतु जनपद आपदा प्रबन्धन केन्द्र, पिथौरागढ़ के सम्पर्क नम्बर 05964-228050 एवं 226326 पर सम्पर्क करें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड