• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अवैध खनन पर जताई चिन्ता

Posted on: Fri, 09, Oct 2015 8:09 PM (IST)

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): जिला कार्यालय सभागार में मासिक स्टाॅफ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जनपद में लगातार मोटर वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कडे़ कदम उठाने के साथ ही सघन चैकिंग अभियान चलाने का निर्देश देते हुए राजस्व, पुलिस तथा परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए प्रत्येक क्षेत्र में टीमों का गठन कर देर रात्रि तक छापेमारी कारवाई कर दुर्घटनाओं में रोक लगायी जाए। इस हेतु अधिक सवारी ले जा रहे वाहनों बिना फिटनेस के चल रहे वाहन तथा नशें की हालत में चल रहे वाहनों का चालान करने के साथ ही निजी वाहन जो टैक्सी के रूप में चलाये जा रहे हैं। उन सभी का चालान करते हुए वाहनों को सीज किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये की जो वाहन अत्यधिक पुराने हो गये हैं तथा पहाड़ में चलने लायक नही हैं, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने जनपद में हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए लगातार सघन अभियान चलाने के निेर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम हेतु भी राजस्व,वन एवं पुलिस विभाग को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होेंने तहसील पिथौरागढ़ के राड़ीखूटी में हो रहे अवैध खनन की लगातार शिकायत पर वन विभाग को टनकपुर रोड़ में स्थित शहीद वल्दिया द्वार के निकट अस्थायी वनचैकी खोले जाने के भी निर्देश वन विभाग को दिये। उन्होंने कहा की अवेैध खनन को पूर्ण रूप से रोका जाए ताकि राजस्व आय को बढ़ाया जा सकें। बैठक में जनपद में तहसीलवार राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलस्तर पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को तहसीलस्तर पर माह में नियामित दो बैठकें पटल सहायकों व राजस्व कर्मियों के साथ करने के निर्देश देते हुए अपने-अपने न्यायालयों में लंबित वादों का तेजी से निस्तारण करने, समय पर मजिस्ट्रियल जांच करने, राजपत्रित अधिकारियों के लंबित चरित्र सत्यापन का समय पर सत्यापन कार्य समेत विभिन्न न्यायालयों में दर्ज मुकादमों में साक्ष्यों की उपस्थिती तथा तामिली शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के साथ ही अपराधों में पूर्ण नियत्रंण रखने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा की अपराधी को उसके द्वारा किये गये अपराध की सजा मिले, इस हेतु ठोस सबूत साक्ष्य एकत्रित कर समय पर चार्जशीट दायर करते हुए मजबूत पहल होनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में दर्ज वादों में गवाहों की उपस्थिती संतोषजनक स्थिति पाये जाने पर कहा की आगे भी गवाहों की शतप्रतिशत उपस्थिती अनिवार्य रखी जायें। उन्होंने जनपद में राजस्व एवं पुलिस क्षेत्र में दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये की लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण हेतु कार्य वाही सुनिश्चित की जाए। कहा कि किसी भी मामलें में अंतिम रिपोर्ट लगाने से पूर्व संबंधित प्रकरणों पर शासकीय अधिवक्ता अथवा अभियोजन अधिकारी से विधिक राय अवश्य ली जाये। उन्होंने राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को स्थानात्रित होने मामलों को तुरन्त ही हंस्तांतरित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न नये क्षेत्रों में जहॅा रसोई गैस वितरित होने के प्रस्ताव आये हैं। उन क्षेत्रों में गैस ढुलान दरों का निर्धारण शीघ्र कर कुमविनि को प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद व उपभोक्ताओं के सेवा के जो भी मामलें हैं उनमें तत्परता से कार्य किया जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक समभागी परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा 725 लाख वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 354.6 लाख राजस्व विभाग द्वारा वसूल कर दिया गया हैं, जो लगभग 49 प्रतिशत हैं। उन्होंने अवगत कराया कि माह सितम्बर में विभाग द्वारा 512 वाहनों के निरीक्षण कर 176 के चालान किये गये। राष्ट्रीय अल्प बचत की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक बचत ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा वर्तमान तक 90 प्रतिशत लक्ष्य की प्रप्ति कर ली गयी हैं। अक्टूबर माह तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा। बाट माप विभाग द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान तक 4 लाख 75 हजार रू0 की आय प्राप्त हुई हैं। विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान कम तोल आदि के 21 मामलें पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। श्रम विभाग से आये श्रम निरीक्षक ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में 3608 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया हैं, जिसमें 1686 पात्र श्रमिकों को विभिन्न लाभ वितरित कराया जाना हैं। जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिये की आगामी 31 मार्च तक जनपद में कुल 10 हजार श्रमिकों का पंजीकरण किया जाना हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशांत आर्या उपजिलाधिकारी सदर अनुराग आर्या, उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी डीडीहाट जयभारत सिंह प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय कृष्णकांत मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।