• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नर्मदा नदी में नहाने गये आठ डूबे, एक को बचाया गया

Posted on: Wed, 15, May 2024 9:14 AM (IST)
नर्मदा नदी में नहाने गये आठ डूबे, एक को बचाया गया

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। नर्मदा जिले के पोईचा में स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन करने के बाद मंगलवार की दोपहर बारह बजे नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए गये आठ जन पानी में डूब गये। इसमें छह बालक रहे जिनकी उम्र सात साल से पंद्रह साल के बीच रही। पानी में डूब रहे लोगो को बचाने के लिए स्थानीय नाविक व गोताखोरो ने प्रयास किया मगर एक व्यक्ति को ही सकुशल नदी से बाहर निकाला जा सका।

मूल अमरेली व वर्तमान में सूरत के रहने वाले आठ लोग नर्मदा जिले के पोईचा में घूमने के लिए आये थे। पोईचा में स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन करने के बाद आठो लोग नदी में स्नान कर रहे थे तभी वह देखते ही देखते गहरे पानी में चले गये। एक व्यक्ति को नदी से बचाने में सफलता हासिल की गई बाकि सात लोगो की खोजबीन की जा रही है। घटना की जानकारी पाते ही राजपीपला पुलिस के साथ फाँयर बिग्रेड के जवान स्थल पर आ गये थे।

नदी में डूबने वाले लोगो का नाम

1- भरत भाई मेघाभाई बलदाणिया (45 वर्ष) 2- आरनव भरत भाई बलदाणिया(12 वर्ष) 3- मैत्र्य भरत भाई बलदाणिया (15 वर्ष) 4- व्रजभाई हिंतमभाई बलदाणिया (11 वर्ष) 5- आर्यन राजूभाई झींझाणा (7 वर्ष) 6- भार्गव अशोक भाई हडिया (15 वर्ष) 7- भावेश वल्लभ भाई हडिया (15 वर्ष) सभी निवासी कृष्णा पार्क सोसायटी, सणिया हेमाद सूरत




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।