• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीजे को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में किशोर की मौत, काफी देर से पहुंची पुलिस

Posted on: Mon, 22, Apr 2024 3:05 PM (IST)
डीजे को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में किशोर की मौत, काफी देर से पहुंची पुलिस

बस्ती, 22 अप्रैल। गनेशपुर के बंधुआ गांव से रूधौली थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में गई बारात में डीजे पर बज रहे गाने की धुन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बारात की ओर से गया नारायण (12) को गंभी चोटें आईं। आनन फानन में उसे सीएचसी रूधौली ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोगों को छिटपुट चोटें भी आई हैं।

पुलिस को दिये तहरीर में मृतक के पिता श्रीचन्द उपाध्याय ने बताया कि मेरे पट्टीदार विजयभान उपाध्याय के घर शादी थी, उनके पुत्र की 21 अप्रैल को बारात रूधौली के निपनिया गांव में गई थी। डीजे पर बज रहे गाने की धुन को लेकर विवाद हुआ। लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमे उनके बेटे नारायण की जान चली गई। उन्होने तहरीर में लिखा है कि निपनिया गांव के कृष्णा यादव, रविन्द यादव, सूरज यादव ने द्वारपूजा के समय रात 10 बजे लाठी डंडे व हथियार से हमला बोल दिया। बीच बचाव करने वाले भी चोटिल हुये।

मारने पीटे के बाद हमलावरों ने नारायण को वाहन (डीएल 9सी बीबी 1990) से कुचल दिया। गंभीर स्थिति में नारायण को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रार्थना पत्र देकर पिता ने न्याय की गुहार लगाया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर जांच के लिये टीम गठित की गई है। जो भी दोषी होगा उसके साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। इस मामले में आरोप है कि डायल 112 पर सूचना देने के बावजूद पुलिस दो घण्टे तक घटनास्थल पर नही पुहंची थी, वरना बालक की हत्या न होती।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा