• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नयी पीढी बाबा साहेब के संघर्षो से प्रेरणा लें- महेन्द्रनाथ यादव

Posted on: Sun, 14, Apr 2024 8:00 PM (IST)
नयी पीढी बाबा साहेब के संघर्षो से प्रेरणा लें- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बाबा साहब को नमन् करते हुये कहा कि बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका।

उनका मानना था कि व्यक्ति की तरक्की में सभी का साथ होता है, इसलिए उसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। कहा कि बाबा साहब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे, उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है। उन्होने कठिन परिवेश में समाज निर्माण के दायित्वों को बखूबी निभाया। नयी पीढी को बाबा साहेब से प्रेरणा लेना चाहिये। सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, मो. स्वालेह, रामशंकर निराला, गीता भारती, आर.डी. निषाद आदि ने कहा कि बाबा साहब का बचपन काफी संघर्ष भरा था।

ये बाबा साहब की काबिलियत ही थी कि उन्होंने 32 डिग्रियां हासिल की। उन्होने भारत के संविधान निर्माण का श्रेय है। उनका व्यक्तित्व विरोट है, उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामशंकर निराला, शकुन्तला चौरसिया, गुलाम गौस, हृदयराम यादव, युनूस आलम खान, अरविन्द सोनकर, भोला पाण्डेय, रजनीश यादव, मो. हारिश, अखिलेश यादव, विपिन त्रिपाठी, रहमान सिद्ीदीकी, अजय यादव, संजय गौतम, जोखूलाल यादव, चीनी चौधरी, पन्नालाल यादव, पवन कुमार मोदनवाल, दिनेश तिवारी, विशाल सोनकर, राहुल सोनकर, गाजी आलम, रोमी, हनुमान गौड़, मो. सलीम, विनय यादव ‘भोला, दीपक आर्य के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन