• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

BRC गौर में आयोजित किया गया एक दिवसीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे“ उत्सव कार्यक्रम

Posted on: Thu, 14, Mar 2024 7:28 PM (IST)
BRC गौर में आयोजित किया गया एक दिवसीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे“ उत्सव कार्यक्रम

बस्ती, 14 मार्च। जिले के विकास क्षेत्र गौर अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र गौर (बभनान) में एक दिवसीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे“ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इसमें उपस्थित सभी कार्यकत्रियों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सी०डी०पी०ओ0 गौर बलराम सिंह एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका श्रीमती गीता सिंह ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा की शासन के मंशा के अनुरूप समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत् तीन से छः वर्ष के बच्चों को सास्कारिक एवं गुणात्मक शिक्षा देने का कार्य हमारी कार्यकत्रियां करें।

इसके पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलों में शैक्षिक माहौल बनाने का उत्तरदायित्व शिक्षकों के कन्धों पर है। पूरे मनोयोग से शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर नौनिहालों के भविष्य को सवांरने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि गुरू का स्थान समाज में सबसे ऊंचा होता है इसलिए शिक्षक अपनी गरिमा को कायम रखें। प्रा.शि. संघ के मंत्री विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने कार्य के प्रति सजग है। ए०आर०पी० संजय कुमार, जनार्दन प्रसाद शुक्ल एवं रामजीत ने के कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालय मॉडल प्रा०वि० मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक राम सजन यादव के द्वारा किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं वृद्धाश्रम के प्रति मार्मिक प्रस्तुति दी। न्याय पंचायत से आये हुए सभी 65 निपुण छात्रों को निपुण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर धर्मराज, सूर्य प्रकाश, हनुमान प्रसाद यादव, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार पाण्डेय, श्री गिरजेश कुमार, श्री राम यज्ञ, श्री राजेश कुमार, श्री सुरेश चन्द्र यादव, श्री राम कृपाल एवं श्री कृपा शंकर दूबे, बी०आर०सी० के समस्त स्टाफ एवं विकास खण्ड गौर के तमाम कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।