• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

12 करोड़ की लागत से इस सड़क की सूरत बदलने की तैयारी, अखिलेश ने किया था ट्वीट

Posted on: Mon, 28, Aug 2023 10:16 AM (IST)
12 करोड़ की लागत से इस सड़क की सूरत बदलने की तैयारी, अखिलेश ने किया था ट्वीट

कानपुरः 12 करोड़ की लागत से इस सड़क की सूरत बदलने की तैयारी है। 15वें वित्त के धन से कानुपर नगम द्वारा चंद्रयान-3 मार्ग बनवाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही बीच में डिवाइडर, दोनों तरफ फुटपाथ और नाले का निर्माण होगा। नगर निगम सदन की 26 अगस्त को शुरू हुई बैठक में शहर की सबसे खराब सड़कों में शामिल करही रोड का नामकरण चंद्रयान 3 के नाम पर किया गया।

अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट

चंद्रमा के गड्ढों जैसी करही की सड़क को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार से इस सड़क को जल्दी बनवाने की बात कही है। ट्वीट में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि कहीं चंद्रायन ने इस उबड़-खाबड़ सड़क को चंद्रमा की सतह समझकर फोटो खींच लिया तो सरकार की किरकिरी हो जाएगी।

बर्रा बाईपास को नौबस्ता गल्ला मंडी से जोड़ने वाली कर्रही रोड में जगह-जगह गड्ढे हैं। बर्रा बाईपास से फत्तेपुर तिराहे तक 2.9 किलोमीटर लंबी यह सड़क कहीं सात मीटर तो कहीं 11 मीटर तक चौड़ी है। अतिक्रमण हटाकर इसे 45 फीट चौड़ा किया जाएगा। बाईपास से पांडु नदी के पास तक 3185 मीटर लंबा व एक मीटर चौड़ा आरसीसी नाला भी बनेगा। नगर निगम जोन-3 के अधिशासी अभियंता अतुल पांडेय ने इस मार्ग के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनने की पुष्टि की है। नगर निगम के उप सभापति व करही वार्ड के पार्षद संतोष साहू ने बताया कि उन्होंने इस सड़क के लिए प्रस्ताव दिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री