• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बैंक खाते से जमा राशि उड़ाने वाले 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Posted on: Fri, 11, Aug 2023 6:26 PM (IST)
बैंक खाते से जमा राशि उड़ाने वाले 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

बिहार डेस्क (राजेश कुमार साहू) नालंदा जिला की पुलिस ने ई केवाईसी के माध्यम से किसानों के आधार संबंधित बायोमेट्रिक पहचान की चोरी कर उनके बैंक खातों में सेंध लगाने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए उक्त अपराधियों के पास से पुलिस ने 7,25,000 रुपए नकद, 24 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक फ्लैश एंड पॉलिमर स्टांप एक्सपोजर मशीन, 713 फिंगर प्रिंट, तीन फिंगर प्रिंट डिवाइस, 11 एटीएम कार्ड, 62 सिम कार्ड, एक पेनड्राइव, तीन प्रिंटर, दो इंटरनेट राउटर, 26 नोटबुक (लिखित) आदि बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को नगरनौसा थाना अंतर्गत अकैर गांव के आठ किसानों द्वारा उनके बैंक खाते से अवैध निकासी की शिकायतों के आधार पर नालंदा साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता रौशन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई उक्त प्राथमिकी के बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट की क्लोनिंग कर ई-केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक पहचान (फिंगरप्रिंट) की चोरी कर बैंक खातों में सेंध लगाने की बात प्रकाश में आई।

इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर के नेतृत्व में एक विशेष कार्य बल (एसआईटी) टीम का गठन किया गया। पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर नजर रख रही थी और इसी क्रम में बुधवार को आठ अपराधियों को पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत न्यू अलकापुरी इलाके में किराए के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और पूर्व में भी कॉमन सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) खोलने आदि के नाम पर ठगी करते रहें हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा